उत्तराखंड:-यहां CM धामी ने 5वें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर सभी वर-वधु को दिया आशीर्वाद देखिए पूरी खबर
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रपुर में लघु उद्योग व्यापार मण्डल एवं सर्वसमाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित 5वें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर सभी वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री धामी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने 24 नव विवाहित दम्पतियों को बधाई देते हुए कहा कि सबसे बड़ा दान कन्या दान है, विश्व में कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं। उन्होंने सभी नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि परिवार में सभी आपसी स्नेह एवं प्रेम से रहें, सभी का जीवन सुखमय एवं समृद्ध हो। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम नहीं बल्कि उत्सव है। मुख्यमंत्री ने समिति द्वारा कराये जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज समाज के बुद्धिजीवियों एवं समितियों के सहयोग एवं सहभागिता से गरीब एवं निःसहाय बेटियों की शादी आसानी से हो पा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में बंगाल के प्रबुद्धजनों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। पिछले पांच माह से उनका मुख्य सेवक के रूप में एक-एक पल व क्षण राज्य एवं राज्य की 1.25 करोड़ जनता के लिए समर्पित रहा है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत, विधायक श्री राजकुमार ठुकराल भी मौजूद रहे।