उत्तराखंड- हाई स्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी मई के इस सप्ताह हो सकता है

ख़बर शेयर करें

रामनगर:उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तैयारी शुरू हो गई है पूरे प्रदेश में बनाए गए 30 एग्जामिनेशन सेंटर में 25 अप्रैल से 9 मई तक परीक्षा की कापी जांचने का काम किया जाएगा। और यह माना जा रहा है की बोर्ड का रिजल्ट मई महीने के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है।दरअसल उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। लगभग ढाई लाख विद्यार्थियों ने इस उत्तराखंड बोर्ड की बोर्ड परीक्षा परीक्षा में हिस्सा लिया। अब बोर्ड के अधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों के बीच बैठक होगी जिसके बाद परिणाम का दौर शुरू होगा।