उत्तराखंड:-प्रदेश के 43 नौजवानों में बागेश्वर के गौरव लोहनी भी बने सेना में लेफ्टिनेंट,खुशी का माहौल

ख़बर शेयर करें

इस बार उत्तराखंड सेना को अफसर देने में अव्वल रहा है। अबकि बार भी इंडियन मिलिट्री एकेडमी से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तराखंड के 43 नौजवान शनिवार को पास आउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट सेना का अभिन्न अंग बने आईएमए से पास आउट होने वाले कैडेटों में यूपी के बाद उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है जिसमे से बागेश्वर निवासी गौरव लोहनी पुत्र श्री ओम प्रकाश लोहनी का भी चयन लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ.
लेफ्टिनेंट गौरव के पिता श्री ओम प्रकाश लोहनी पेशे से पुजारी है व माता श्रीमती बिमला लोहनी पशुपालन करती है । आपको अवगत करा दें की गौरव पांडे खोला नुमाईश खेत बागेश्वर में रहते हैं इनका पैत्रिक गांव भेंटा गरुड़ है। लैफ्टिनेंट गौरव चार बहिनों का एक भाई है वर्तमान मे चारों बहिनों का विवाह हो चुका है
गौरव कि प्रारंभिक शिक्षा नेशनल मिशन स्कूल बागेश्वर से पूरी हुई। 2015 मे इंटरमीडिएट कि परीक्षा उत्तीर्ण कर गौरव हल्द्वानी चल गया था। और वहीं से उसने आर्मी में अफसर बनने कि तैयारी शुरू की और अब लेफ्टिनेंट बनकर पूरे बागेश्वर व उत्तराखंड के युवाओं के लिए मिशाल बन गये है। वहीं गौरव व उनके परिवारजनों को क्षेत्रीय जनता खूब बधाइयां भी दे रही है।

Ad Ad