उत्तराखंड:बागेश्वर जिले में भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप,शीतलहर के दृष्टिगत तहसील बागेश्वर व कपकोट में जगह जगह जले अलाव
बागेश्वर जनपद में भी शीतलहर के चलते लगातार ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए तहसील बागेश्वर व कपकोट अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानो पर तहसील प्रशासन व नगर पालिका द्वारा द्वारा अलाव जलाए जा रहे हैं।
ताकि राह चलते राहगीरों को कुछ हद तक इस कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके आपको बतादें बागेश्वर जनपद मुख्यालय व कपकोट घाटी क्षेत्र है यहां कोहरे के चलते भी सुबह धूप भी देरी से मिलती है और अधिकतर स्थानों में धूप जल्दी चले जाती है जिस कारण से ठंड के पल कुछ बड़ जाते हैं।इस हाड़तोड़ ठंड से बचने के लिए लोग जमकर गर्म कपड़ों का भी सहारा ले रहे हैं।
शीतलहर के दृष्टिगत अलाव जलाते हुए