उत्तराखंड:यहां हुआ कुमाऊं में हिमपात ठिठुरन भी बड़ी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर/नैनिताल/अल्मोड़ा – देर रात को कई पहाड़ी इलाकों में बरसात के साथ बर्फबारी हुई है । बीते रोज सुबह से ही पहाड़ों में मौसम बदला बदला नजर आ रहा था।और निरंतर तापमान भी गिरता रहा और रात्रि के समय कहीं बारिस तो कहीं हिमपात हुआ इसके अलावा बर्फबारी से उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटक में खुशी की लहर है।वहीं बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बर्फबारी होने की खबर है। बागेश्वर जिले के शामा, लीती,गोगीना,भनार, कीमू,समेत कपकोट के कई ऊंचाई क्षेत्रों में हिमपात की खबर है।

वहीं नैनीताल जिले के जहां मुक्तेश्वर और शीतला सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी की खबर है तो वही अल्मोड़ा जिले में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। जिले के शौकियाथल में बीती रात बारिश के बाद हल्की बर्फबारी हुई है। यहां पर तापमान भी माइनस से नीचे चला गया है। नए साल से ठीक पहले ये बर्फबारी पर्यटकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगी।

Ad Ad