उत्तराखंड-बागेश्वर आफत की बारिस सरयू नदी उफान में,मंडलसेरा पानी से पैक,NH में बहता नाला,बीचों बीच दरकी सड़क,कई मोटरमार्ग बंद (देखिये पूरा वीडियो भी)
बागेश्वर जिले में भी बीते 48 घंटों से नॉनस्टॉप जारी आफत की बारिस ने अपना कहर बरपा है ।
बारिस की अगर बात करें तो बागेश्वर 182.50mm, कापकोट 165.00mm, गरुड़ 131.00 mm बारिस रिकार्ड हुई है इस बारिस के चलते सरयू व गोमती नदी के जल स्तर में भी उफान देखने को मिला है जहां सरयू का जल स्तर 867.20 M रिकार्ड किया गया तो गोमती का जलस्तर 866.25M रिकार्ड हुवा है जबकि दोनों नदियों का डेंजर लेबल 870.70 m है ।सरयू नदी के उफान में आने से सरयू तट में बने घाट पूरी तरह पानी मे डूब गए हैं ।
वहीं मंडलसेरा में पूरा क्षेत्र इस आफत की बारिस में जलमग्न हो गया पानी की निकासी ना होने के चलते स्थिति और अधिक खराब नजर आई मंडल सेरा का वीडियो सोसिअल मीडिया में भी वायरल है इतना ही नही इस बारिस के चलते NH में बीचो बीच नाला बहता भी नजर आया
इसे पार करने में लोगों को भारी मास्साकक्त का भी सामना करना पड़ा।
वहीं इस भीषण बारिस के चलते कांडा भांकड पंत मोटर मार्ग बीचों बीच दरक गया जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ
वही इस बारिस के चलते जिले के कई मोटरमार्ग भी प्रभावित हुवे जिनमे बागेश्वर कापकोट मोटरमार्ग,कौसानी गरुड़,बागेश्वर दफौटी,कथपुड़िया मोटरमार्ग,कापकोट पोलिंग,बागेश्वर गिरेछिना समेत कई मोटर मार्ग बंद हुवे जिन्हें खोलने की कार्यवाही जेसीबी की मदद से गतिमान है कुछ मार्ग खोल भी दिए गए हैं।
देखिये पूरा वीडियो