उत्तराखंड:- प्रदेश में ये संविदा कर्मचारी होंगे बहाल, निर्देश
देहरादून- राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेजों से हटाए गए संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को फिर से तैनाती दिए जाने के आदेश किए गए हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य को रिक्त पदों के सापेक्ष कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल कोविड-19 के दौर में मेडिकल कॉलेजों में दो हजार के करीब कर्मचारियों को विभिन्न आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से संविदा पर तैनात किया गया था। जिनमें से एक हजार के करीब कर्मचारी रिक्त पदों के सापेक्ष रखे गए थे, जबकि अन्य को आपात परिस्थितियों में बिना पद पर ही रखा गया था।2 साल की सेवा के बाद इन सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 31 मार्च को हटा दिया गया था। जिसके बाद से ही कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे थे। कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इन कर्मचारियों को बहाल करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अब सरकार ने आदेश के बाद श्रीनगर हल्द्वानी दून और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में से हटाए गए 50% कर्मचारियों को समायोजित करने की कवायद शुरू कर दी है जबकि अन्य कर्मचारियों को अभी इंतजार करना होगा।