उत्तराखंड:इस जिले में बर्फबारी के बीच घर घर जाकर 80वर्ष से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के मतदान कराने का जज्बा, देखिए विडियो भी

ख़बर शेयर करें
https://youtu.be/5tWBAMnvyzw

बागेश्वर जिले में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है जहां बागेश्वर नगर में बारिश जारी है तो बागेश्वर और कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फबारी जारी जहां तहसील कपकोट से मिली जानकारी के अनुसार विनायक,वाछम, बोरबलडा,बदियाकोट,खाती, बघर समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की सूचना है।

इसके अलावा कपकोट के ही उनिया,  शामा और तहसील गरुड़ में कौसानी ,दाबू ,सिरकोट क्षेत्र में भी बर्फबारी की सूचना मिल रही है 


वहीं इस बर्फबारी के बीच भी जिला प्रशासन के मतदान कर्मचारियों के जज्बे की शानदार तस्वीरें भी इस भरी बर्फबारी में देखने को मिली है ये कर्मचारी उनिया और दाबू क्षेत्र से इस बर्फबारी में भी मतदान करवाने के जज्बे को लेकर अपने क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच जा रही हैं।ये कर्मचारी 80वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर घर मतदान करवाने को ये टीमें विषम परिस्थितियों में मतदाताओं तक पहुंच रही हैं।

https://youtu.be/5tWBAMnvyzw
Ad Ad