उत्तराखंड:-रूद्रपुर एक्शन में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, अब इन कर्मियों पर कार्यवाही के निर्देश

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर- जिला उधामसिंह नगर में जिला प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है।अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह ने सोमवार की सुबह 10ः40 बजे कलैक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों में उपस्थिति पंजिका की जांच की।उपस्थिति पंजिका के अनुसार बन्दोबस्त अधिकारी कार्यालय में 02 कार्मिक, जिला पूर्ति कार्यालय में 2 कार्मिक, चकबन्दी अधिकारी कार्यालय में भी 2 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जिला सूचना कार्यालय में पंजिका निरीक्षण के दौरान 05 कार्मिकों द्वारा पंजिका रजिस्टर में 15 दिसम्बर से साइन न करना पाया गया, जबकि निरीक्षण के दौरान 03 कार्मिक कार्यालय में मौजूद पाये गये तथा पीआरडी अनुसेवक के एक दिवस के अवकाश पर जाना बताया गया।इसे गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने संबंधित कार्यालयध्यक्षों को अनुपस्थित कार्मिकों का उपस्थिति पंजिका के आधार पर विभिन्न कार्य दिवसों की वास्तविक उपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कार्यालयध्यक्षों द्वारा प्राप्त आख्या से संतुष्ट न होने की स्थिति में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश दिये है।

Ad Ad