उत्तराखंड-देखिये चार धाम यात्रा के लिए जारी क्या है SOP

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा के लिए धर्मस्व विभाग ने जारी की एसओपीउत्तराखंड राज्य से बाहर के तीर्थयात्रियों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण अनिवार्य देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नही रहेगी ,कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी,देवस्थानम बोर्ड ने भी जारी किया संशोधित चारधाम यात्रा एसओपी आदेश

देवस्थानम बोर्ड द्वारा बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में निशुल्क मैनुअल दर्शन टोकन मिलेंगे जिससे तीर्थयात्री निर्धारित समय पर कर सकेंगे दर्शन,निशुल्क दर्शन टोकनों से यात्रियों की संख्या नियंत्रित होगी और सरल व सुगम दर्शन हो सकेंगे।

Ad