उत्तराखंड-अगले 3 महीने प्रदेश में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून “रासुका”

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखंड प्रदेश से आज के दिन सबसे बड़ी खबर निकलकर आई कि सरकार ने अगले तीन महीने तक राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून “रासुका” को लागू कर दिया है।यूपी में लखीमपुर के घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड में सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।आगमी चुनाव से पहले ऐसी कोई घटना ना हो इसको लेकर सरकार ने आज ये बड़ा फैसला लिया है जी हां अगले 3 महीने तक किसी भी बड़ी घटना पर दोषियों पर रासुका लगाने का अधिकार दे दिया गया।हालांकि सरकार ने आदेश में कहा है कि ” चूंकि पिछले दिनों उत्तराखण्ड के कतिपय जिलों में हिंसा की घटनायें हुयी है और उनकी प्रतिक्रिया स्वरूप राज्य के अन्य भागों में भी ऐसी घटनायें हुई है और राज्य के अन्य भागों में भी ऐसी घटनायें होने की सम्भावना है। और चूंकि समाज विरोधी तत्व राज्य की सुरक्षा, लोक व्यवस्था और समुदाय के लिये प्रदायों और सेवाओं को बनाये रखने के लिये प्रतिकूल क्रियाकलापों भाग ले रहे हैं,और, चूंकि उत्तराखण्ड में विद्यमान और सम्भावित उपर्युक्त परिस्थितियों को दृष्टि में रखते हुए राज्य सरकार का यह समाधान हो गया है कि ऐसा करना आवश्यक है।

Ad Ad