उत्तराखंड:नहीं थम रही नदी में डूबने की घटाएं,यहां डूबने से 2 बच्चों की गई जान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में चिलचिलाती गर्मी जहां एक ओर चरम पर है वहीं नदियों नहाने के दौरान आए दिन हादसे हो रहे हैं रोजाना राज्य के किसी ने किसी कोने से बच्चों के डूब कर अकाल मृत्यु के मामले सामने आ रहे हैं जहां अभी कुछ घंटे पूर्व ही बागेश्वर जिले में डूबने से दो बच्चों की जान गई थी तो वहीं अब ताजा मामला देहरादून के गुल्लर घाटी का है जहां नहाने गए चार किशोरों में से दो किशोर डूब गए और उनकी मौत हो गई घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है देर रात तक डूबे हुए दोनों किशोरों के शव प्राप्त करने के लिए एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

देर रात जनपद नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा सूचित कराया गया कि हर्रावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत नकरौंदा जीरो पॉइंट के पास 04 बच्चे दोपहर में स्नान हेतु रवाना हुई थे। जिसमें से मात्र 02 बच्चे ही वापस आए है। मौके पर रवाना होने पर चीता पुलिस द्वारा बताया गया कि शेष 02 बच्चों के कपड़े नदी के किनारे मिले हैं। आशंका है कि दोनों बच्चे नदी में डूब गए हैं। एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम को तत्काल कॉन्स्टेबल दरमान सिंह के हमराह मय उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना किया गया।घटनास्थल पर पहुंच टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया।डीप डाइवर मातबर को गहन सर्चिंग हेतु पानी की गहराई में भेजा गया। देर रात होने के कारण टीम को सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही थी। परन्तु तमाम मुश्किलातों को दरकिनार कर एसडीआरएफ के डीप डाइवर मातवर द्वारा दोनों बच्चों के शव को गहराई से बरामद कर बाहर निकाला गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Ad