उत्तराखंड:यहां 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण का आयोजन,इन्होंने पहाड़ चढ़ाना और उतरने की बारीकियों को जाना

ख़बर शेयर करें

12 दिवसीय सामुदायिक स्वयंसेवक आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ से आये स्वयंसेवकों ने आज चौरासी मे पहाड मे चढना और उतरने के बारे मे जाना।


फागुन समिति बागेश्वर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 08 अप्रैल 2022 को नरेंद्रा पैलेस बागेश्वर मे श्री नरेंद्र खेतवाल के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार की आपदा मित्र अध्यतनीकरण परियोजना के अन्तर्गत स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन खोज बचाव विषय पर 12 दिवसीय प्रशिक्षण देकर उन्हे आपदा से निपटने व अपने जनपद मे त्वरित कार्यवाही हेतु तैयार किया जा रहा है जिसके तहत आज पांचवें दिन फिल्ड मे जाकर स्वयंसेवकों को पहाड मे चढने और उतरने के बारे मे जानकारी दी गई
मास्टर ट्रेनर भुवन चौबे का कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आपदो के बाद होने वाली जान माल कि हानी को कम किया जा सकता है और युवाओं को जोडने कि पहल सराहनीय है।


इस कार्यक्रम के तहत बागेश्वर जनपद के 25 स्वयंसेवक पिथौरागढ व पिथौरागढ जनपद के 25 स्वयंसेवक बागेश्वर पहुंचे हैं
इस मौकै पर मास्टर ट्रेनर भुवन चौबे, ट्रेनर आर. पी. काण्डपाल, अंजली बोरा, दीपक चौबे चंचल सिंह आदि उपस्थित रहे

Ad Ad