उत्तराखंड:-देहरादून रैली में राहुल गांधी पहुंचे अपने सवालों के साथ भाजपा पर किए जमकर हमले,क्या हरदा की पीठ थपथपा कर क्या 2022 को लेकर दे गए संदेश?
देहरादून-प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का राजनीतिक रंग दिखने लगा है लगातार राजनैतिक दलों की रैलियां हो रही है वहीं आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का देहरादून में परेड मैदान में भब्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व सैन्य अधिकारी भी रैली में मौजूद रहे। राहुल गांधी ने सभी पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए नमन किया। वहीं पूर्व सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत को भी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने राहुल गांधी को फौजी टोपी लगाकर उनका स्वागत किया।
राहुल गांधी के साथ इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल भी मौजूद हैं। राहुल गांधी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग देहरादून के परेड मैदान में पहुंचे हुए हैं। आप देख सकते हैं यहां रैली .
वहीं परेड ग्राउंड में कांग्रेस की ऐतिहासिक रैली देखकर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था, मंच पर पहुंचते ही राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों का सम्मान किया और जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड और उनके परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अकेले गंगा स्नान किए जाने पर भी प्रहार करते हुए कहा कि देश के कुछ पूंजीपति केवल पीएम मोदी की ब्रांडिंग करते हैं, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता की जेब से जो पैसा निकलता है वह सीधे पूजीपतियों की जेब में जाता है रैली के संबोधन समाप्त होते ही राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पीठ थपथपाते हुए दिखाई दिए।
देहरादून के परेड ग्राउंड में कांग्रेस की इस रैली से गदगद राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मंच पर पीठ थपथपाते हुए दिखाई दिए, राहुल गांधी ने अपने संबोधन में अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आज केंद्र सरकार विजय दिवस पर कार्यक्रम कर रही है लेकिन उसमें देश के लिए 32 गोली खाने वाले उनकी दादी इंदिरा गांधी का कहीं कोई नाम नहीं है।