उत्तराखंड:पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड में इजाफा,देखिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मौसम में ठंड लगातार महसूस की जा रही है वहीं मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है या नहीं ठंड धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी इसके अलावा पिछले दिनों बरसात और बर्फबारी का असर आप पहाड़ और मैदानी दोनों जिलों में दिखने लगा है पहाड़ में जहां तापमान जीरो डिग्री के आसपास पहुंच गया है पिछले 24 से 48 घंटे के अंदर तापमान में बेहद कमी आई है लिहाजा ठंड की ठिठुरन ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर किया है।
कुमाऊं में सबसे कम तापमान चंपावत जिले के लोहाघाट में 0. 4 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा में 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। लिहाजा कुमाऊं में लगातार ठंड का पारा बढ़ता जा रहा है।

दो दिनों में ऐसे बदला न्यूनतम तापमान

स्थान – 7 दिसंबर -8 दिसंबर

नैनीताल -7.0 – 6.5
अल्मोड़ा -5.6 -1.1

बागेश्वर -9.3 -6.6

पिथौरागढ़ -4.2 -3.3

चम्पावत -2.0 -1.2

लोहाघाट- 3.5- 0.4

पंतनगर -10.7 -10.4

हल्द्वानी -15.3 -14.8

Ad Ad