उत्तराखंड:बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात ठंड में भी इजाफा
बागेश्वर जिले के निचले इलाकों में जहां बीते रोज से बारिश देखने को मिल रही है वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात देखने को मिला है इस बारिस व बर्फबारी के चलते ठंड में भी इजाफा देखने को मिल रहा है वर्फबारी की अगर बात करें तो जनपद अन्तर्गत समस्त तहसीलों के राजस्व उप निरीक्षकों/ग्राम प्रधानों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील कपकोट के अन्तर्गत बदियाकोट, किलपारा,सोराग,डौला,तीख,कुॅवारी,बोराचक,झारकोट,खाती,विनायक, धूर,वाछम,कर्मी,शामा,लीती,गोगिना,किमू,रात्रिकेटी,हम्टीकापडी़,ढोक्टीगॉव, दोबाड,के उॅचाई वाले इलाकों में 8 से 9 इन्च बर्फवारी हुई है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र बागेश्वर की जानकारी के अनुसार अन्य किसी प्रकार की आपदा से सम्बन्धित कोई सूचना प्राप्त नही है।वहीं कांडा तहसील की अगर बात करें तो यहां भी कामेडी देवी ,धरमघर,थाला, सिमगड़ी,और गरुड़ तहसील में कौसानी ,जाखेड़ा,लोबाज,गयोनाई,समेत ऊंचाई वाले क्षेत्र और बागेश्वर तहसील में ताकुला के समीप के क्षेत्र में जमकर हिमपात देखने को मिला है इस हिमपात के चलते जिले के कई मोटरमार्ग भी बेहद प्रभावित हुवे जिस्मे शामा लीति रिठकुला मोटर मार्ग,कपकोट शा मा,रीमा धरमघर मोटरमार्ग समेत अन्य मार्ग भी प्रभावित हुवे जिनमे वर्फ से प्रभावित मार्गों को प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से सुचारू करने की तत्काल करवाही भी की गई।