उत्तराखंड-(दुःखद समाचार) यहां ठंड से बचने के लिएअंगीठी की गैस से पति- पत्नी की मौत

ख़बर शेयर करें

चंपावत- ठंड के मौसम में कई बार ठंड से बचने के लिए अंगीठी की गैस के चलते लोगों को अपनी जान तक गवानी पढ़ती है ऐसा ही हुआ है चंपावत जिले में उत्तराखंड के चंपावत जनपद से दुखद खबर सामने आई है ,जिले के बाराकोट के पंडालों सेरा गांव में अंगीठी की गैस लगने से दंपति की मौत हो गई। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।चंपावत जिले के बाराकोट के पाड़ारसों सेरा गांव निवासी गिरधर सिंह अधिकारी शिक्षा विभाग में चंडीगढ़ में तैनात थे। उनका परिवार चंडीगढ़ ही रहता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व गिरधर सिंह पत्नी कलावती देवी के साथ गांव आए थे। वह गांव में नया मकान बनाने की योजना बना रहे थे।रात में ठंड से बचने के लिए उन्होंने अंगीठी जलाई। बंद कमरे में गैस लगने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरने के बाद परिजनों को सौंप दिए। दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। दंपति की मौत से गांव में गहरा शोक व्याप्त है।

Ad Ad