उत्तराखंड-दुःखद खबर वो घर में घर मे कर रहे थे बेटे के जन्मदिन की तैयारी, तभी मिली ये दुःखद खबर

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर प्लांट में टैंक में गिरने से तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मरने वालों में में सीईटीपी हेड भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि कल उनके बेटे का जन्म दिन था लेकिन शाम को खुशियां मातम में बदल गई। पति की मौत से उनकी पत्नी अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जा रहा है कि मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले रमन उर्फ रमन मकाला सीईटीपी के हेड थे। वह पत्नी अनीता और दो बच्चों के साथ ओमेक्स रिवेरा में रह रहे थे। सोमवार को उनके पुत्र का बर्थडे था। सुबह जल्द ही घर आने की बात कहते हुए कंपनी के लिए आ गए। शाम करीब चार बजे उनकी मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही उनकी पत्नी अनीता और आसपास के लोग कंपनी पहुंच गए। जहां पति की लाश देखकर अनीता बेसुध हो गईं।उनके साथ आये लोगों ने बताया कि पुत्र के बर्थडे की पार्टी घर में थी। इसके लिए तैयारियां चल रही थी लेकिन पुत्र के जन्मदिन में पति की मौत का समाचार मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब प्लांट का हेल्पर इनटेक टैंक की सफाई कर रहा था। इस दौरान वह टैंक में गिर गया। उसके शोर मचाने पर प्लांट हेड और मार्केटिंग कर्मचारी भी टैंक में उतरकर उसे बचाने गए तो अमोनिया और मिथैन गैस से दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस एसडीआरएफ और फायर कर्मी पहुंच गए। इनटेक टैंक से तीनों की लाश निकालने लगे। घटना का पता चलते ही आसपास की कंपनियों के अलावा राहगीर भी कंपनी परिसर और गेट के पास एकत्र हो गए

Ad Ad