उत्तराखंड- यहां इस तारीख से प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां
हल्द्वानी- मैदानी क्षेत्रों में जहां गर्मी उफान पर है वहीं गर्मी की छुट्टी का इंतजार कर रहे हो बच्चों और शिक्षकों के लिए अच्छी खबर यह है कि हल्द्वानी और उसके आसपास 100 से अधिक प्राइवेट स्कूलों में 21 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी। हालांकि सिलेबस पूरा ना होने के चलते 7 से 10 दिन तक इस बार छुट्टियों में कमी आ सकती है। हल्द्वानी शहर सहित आसपास के इलाकों में 55 ऐसे स्कूल हैं जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई के अधीन है जबकि 60 से अधिक प्राइवेट स्कूल उत्तराखंड तथा अन्य बोध से संचालित हैं।वर्तमान में पड़ रही बेतहाशा गर्मी की वजह से कई स्कूलों ने 15 मई से ही गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी थी। जबकि अधिकांश स्कूल अभी भी चल रहे हैं। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 21 मई से गर्मियों के अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है यह छुट्टियां 3 जुलाई तक रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में 27 मई की जगह 2 जून से अवकाश रहेगा हालांकि शिक्षकों में इस फैसले से नाराजगी भी बताई जा रही है।