उत्तराखंड:-इस बार कुमाऊं की काशी बागेश्वर में 13 वां राष्ट्रीय कुमाऊँनी भाषा सम्मेलन

ख़बर शेयर करें

13 वे राष्ट्रीय कुमाऊँनी भाषा सम्मेलन कि तैयारी जोरों पर है। 25,26,27 दिसंबर को नरेंद्रा पैलेस मे होने जा रहे राष्ट्रीय कुमाऊँनी भाषा सम्मेलन कि आज तीसरी बैठक बाबा बागनाथ के दरबार में हुई जिसमे पूर्व के निर्णयों को साझा किया गया। आवास व भोजन कि व्यवस्था स्थानिय लोगों एवं होटल व्यवसायियों द्वारा की जायेगी।


कार्यक्रम मे बाहरे से आने वाले साहित्यकारों मे दिवान कनवाल, जगदीश जोशी,राजेन्द्र बोरा (त्रिभुवन गिरि महाराज), डां हयात सिंह रावत, धनान्द पाण्डे व प्रदेश व देश के साहित्यकार उपस्थित होंगे
राष्ट्रीय कुमाऊँनी भाषा सम्मेलन मे कुमाऊँनी भाषा कि प्राचीनता, कुमाऊँनी को आठवी अनुसूची मे शामिल करने व कुमाऊँनी भाषा को शिक्षा मे शामिल करने पर चर्चा होगी।
इस मौके पर किशन सिंह मलडा, डां कुन्दन रावत, डां प्रेम प्रकाश उपाध्याय, दीप पाण्डे, विनोद प्रकाश टम्टा, रविन्द्र कुमार, प्रदीप राठौर, महिपाल भरडा, भूपेश कन्वाल,हरीश सोनी आकाश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे

Ad Ad