उत्तराखंड:- प्रदेश में बेकाबू कोरोना , आज आंकड़े 3800 पार , देखिए अपने इलाके की कोरोना अपडेट

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है ,आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 3848 नये पॉजिटिव केस सामने आए है। जबकि राज्य में आज 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।राज्य में आज कोरोना के कुल 3848 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 367272 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 1184 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 337337 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3848 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।जिनमें देहरादून जिले से 1362 ,हरिद्वार से 641 , नैनीताल जिले से 719, उधमसिंह नगर से 412 , पौडी से 168, टिहरी से 109, चंपावत से 67, पिथौरागढ़ से 50, अल्मोड़ा 128, बागेश्वर से 75, चमोली से 63 , रुद्रप्रयाग से 26, उत्तरकाशी से 28 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 367272 मरीजों में से 337537 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 7284 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7440 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड के एक्टिव केस 14892 है। इधर रिकवरी रेट 91.90 प्रतिशत पहुंच गया है।

Ad Ad