उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) जानिए मौसम का मिजाज, प्रदेश के इन जनपदों में मौसम का अलर्ट
उत्तराखंड में कल से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 से 18 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान बताया गया है।मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा और पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है, जबकि 16 दिसंबर को गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं जताई गई है। इसके अलावा ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाके में बर्फ गिरने के आसार हैं।और 17 दिसंबर को पहाड़ के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है, जबकि 18 को पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में मौसम का सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव रहने की संभावनाएं जताई गई है।