उत्तराखंड:- (मौसम अलर्ट) कई गावों में बर्फबारी, कई सड़के प्रभावित, आगे एसे रहेंगे हालात

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में बीते ३दिनों से हुई वर्षा और बर्फबारी ने अब मुसीबत खड़ी कर दी है पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने न सिर्फ ठंड बढ़ाई है बल्कि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आफत खड़ी कर दी है। भारी बर्फबारी की चलते चमोली और उत्तरकाशी के 167 गांव में पैदल रास्ते बंद हो चुके हैं इसके अलावा 150 गांव में बिजली गुल हो गई है जबकि 58 सड़क मार्ग बर्फबारी से बंद हो गए हैं जिसमें 18 मुख्य मार्ग और 40 ग्रामीण सड़कों पर यातायात बंद है गंगोत्री और यमुनोत्री के हाईवे तीसरे दिन भी बर्फबारी और बरसात के चलते बंद हैं।ठीक इसी तरह कुमाऊं में पिथौरागढ़ बागेश्वर अल्मोड़ा नैनीताल और चंपावत के उच्च हिमालय क्षेत्र और बर्फबारी वाले स्थानों में भी पिछले 3 दिन से लगातार बरसात और बर्फबारी की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

वहीं बागेश्वर जनपद अन्तर्गत बर्फवारी/वर्षा से सम्बन्धित सूचना-तहसील कपकोट क्षेत्रान्तर्गत राजस्‍व उपनिरीक्षक बदियाकाेेट, कर्मी/ग्राम प्रधानों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार उच्च हिमालयी क्षेत्रों के निकटवर्ती ग्राम पंचायतों में कर्मी, विनायक में लगभग आधे से एक फिट तक तथा बघर, गोगिना, रातिरकेटी, हम्‍टीकापड़ी, मल्‍खाडॅुगरचा, बदियाकोट, किलपारा, कुॅवारी, समडर, डौला, तीख, सौराग, खाती, बाछम, धूर इत्‍यादि स्‍थानों झूनी, खलझूनी में लगभग एक इंच से आधे फिट तक वर्फबारी होने की सूचना प्राप्त है। । उक्‍त के अतिरिक्‍त जनपद अन्‍तर्गत अधिशासी अभियन्‍ता लो0नि0वि0 बागेश्‍वर बागेश्‍वर द्वारा प्राप्‍त सूचना के अनुसार जनपद अन्‍तर्गत वर्तमान पालड़ीछीना-जैनक्रास ग्रामीण मोटर मोर्ग किमी0 4 में मलुवा आने के कारण अवरूद्ध है जिसे सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है फिलहाल हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।

Ad Ad