उत्तराखंड-क्या फिर 1 सप्ताह बढेगा कोरोना कर्फ्यू ?

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर लागू कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते आगे और बढ़ने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इस बारे में फैसला लिया जा सकेगा।

वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 7सितम्बर प्रातः छह बजे खत्म हो रही है। हालांकि, कर्फ्यू के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। बाजार सप्ताह में छह दिन खुल रहे हैं तो शापिंग माल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल आदि 50 % क्षमता के साथ खुले हैं। शिक्षण व तकनीकी संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, उद्योग आदि पूरी क्षमता के साथ खुले हैं, जबकि प्रदेश के भीतर आवागमन सुचारू है।और फिलहाल प्राइमरी स्तर के विद्यालयों को बंद रखा गया है।

अन्य प्रदेशों से आने वाले उन व्यक्तियों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी गई है, उनको भी आगमन में छूट दी गई है जिन्होंने 15 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोजें लगवा ली हों। जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र नहीं है, उनके लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लाना होगा। फिलहाल प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में कोरोना फिलहाल नियंत्रण में नजर आ रहा है केसों में भी कमी देखी जा रही है ।संभव है कि सरकार सतर्कता के चलते कोविड कर्फ्यू को 1 सप्ताह और बढ़ा दे।