बागेश्वर-कुमाऊँ की काशी में हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा नंदा देवी महोत्सव क्या है कार्यक्रम नीचे देखिये

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कुमाऊँ की काशी के नाम से सुमार भगवान शिव की बागनाथ नगरी बागेश्वर में भी रामलीला कमेटी बागेश्वर के तत्वाधान में नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।ये आयोजन नुमाइस मैदान में होगा जिसको लेकर रामलीला कमेटी द्वारा कार्यक्रम की श्रृंखला तय की है जो इस प्रकार है।

नंदा देवी महोत्सव
10/09/2021 – कदली वृक्ष आमंत्रण शाम 4 बजे
11/09/2021- प्रातः 6 बजे कदली वृक्ष लाना
12/09/2021 व 13/09/2021 – माँ नंदा सुनंदा का मूर्ति निर्माण
14/09/2021 – मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कथा वाचन शाम को आरती
15/09/2021 व 16/09/2021 -कथा वाचन व भजन संध्या ।
17/09/2021 – डोला भ्रमण व मूर्ति विसर्जन
समस्त कार्यक्रम कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म रूप में किये जायँगे व कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा ।
रामलीला कमेटी
बागेश्वर