उत्तराखंड:यहां पर्यावरण संरक्षण को लेकर जोरदार पहल,लगाए गए ये महत्वपूर्ण पेड़
पर्यावरण संरक्षण एव समबृद्धन हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम पर देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा के सहयोग से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैसानी तथा रा उ मा वि जगथाना में छात्र- छात्राओं , अभिभावकों, गुरुजनों, विद्यालय परिवार के साथ चंदन, परिजात, आंवला, च्युरा, पांगर,लोकाट, अमरुद्, जामुन, वैसी, मोरपंखी, बाज, फल्याट, शहतूत, शमी, अमलतास्, लहसुनिया, कासनी, बरगद, पीपल आदि प्रजाती के पौधों का रोपड़ किया गया एव पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई साथ ही लगाए पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने वनों की अग्नि से सुरक्षा को जीवन की सुरक्षा समझकर पर्यावरण संरक्षण पर मानवीय सामाजिक पर्यावरण को समझना होगा, साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा किशन सिंह मलड़ा को सम्मानित किया गया ।
विधालय के प्रधानाचार्य श्री बहादुर् सिंह कुंवर वैसानी, एव श्री शंकर लाल विश्कर्मा जगथाना, कमल सिंह नेगी, केदार राम आर्य, दीपक कोहली, रमेश चंद्र खोलिया, दीपा गड़ियां, नेहा, मनोज, हरीश जोशी विद्यालय परिवार क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।