उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघ मोर्चा की 06 अक्टूबर, 2021 से प्रस्तावित हडताल ,सचिव ऊर्जा सौजन्या ने क्या दिए निर्देश?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघ मोर्चा की 06 अक्टूबर, 2021 से प्रस्तावित हडताल में जाने की घोषणा के दृष्टिगत राज्य में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत सचिव ऊर्जा सौजन्या ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षको से कहा कि हडताल के मद्देनजर किसी भी प्रकार से विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय, इसके साथ ही उन्होंने विद्युत कार्य में तैनात किये जा रहे कार्मिको की समुचित सुरक्षा व्यवस्था के भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने सभी जनपदों में कंट्रोल रूम को एक्टिव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कही भी अगर पॉवर कट की समस्या आती हैं तो राज्य हेल्प लाइन 1912 नंबर पर सूचित करें। और साथ ही इस हेल्पलाइन नंबर का प्रचार प्रसार करें। जिससे कि कोई भी समस्या होने पर कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर सूचना दे सकता हैं। सचिव ऊर्जा ने यह भी निर्देश दिए कि जिन भी कर्मचारियों ने हड़ताल न करने को लेकर लिखित में दिया है अगर वो कर्मचारी हड़ताल पर जाते है तो उन पर एस्मा एक्ट लगाया जाएगा। जनपद बागेश्वर से जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अगवत कराया कि जनपद में कुल 4 सब स्टेशन हैं, जिसमें सभी की ड्यूटी लगा दी गयी हैं, जिनकी ड्यूटी लगाई गई हैं उनको भी कल ट्रेनिंग दी जा चुकी हैं। साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका दूरभाष नंबर- 05963-220037 है। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट एवं स्टेशन प्रभारियों की भी तैनाती की गयी है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद के सभी सब स्टेशनों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गयी है, जिसमें पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे। वीसी में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी,उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, अधि0अभि0 विद्युत भाष्कर पांडे, जल संस्थान डीएस देवडी, परियोजना अधिकारी उरेडा रॉकी कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रमेश आर्या आदि मौजूद रहे।