उत्तराखंड-आंखिर कहाँ खेला जाएगा खेल दिवस के दिन मुख्य बाजार में खेल लो जी अब तो SDM साहब से भी ट्रैफिक रुकवाने का भी अनुरोध कर दिया

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के रानीखेत में इस साल भी खेल दिवस के मौके पर आपको नगर के मुख्य बाजार की सड़कों में खेल देखने को मलेंगे रानीखेत में ये सब खेल मैदान के अभाव में खेल संगठनों की तैयारी देखकर तो ऐसा ही लग रहा है जिला हाॅकी संघ ने तो उप जिलाधिकारी को बाकायदा इसके लिए पत्र लिखकर अनुमति मांगी है साथ ही आयोजन के वक्त मुख्य सदर बाजार का यातायात रोकने का अनुरोध भी किया है।29अगस्त को खेल दिवस है।हॅाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की स्मृति में इस दिन पूर्व में युवा बनाम बुजुर्गों का हाॅकी मैच आयोजित होता रहा है।इस बार जिला हाॅकी संघ व अन्य खेल संगठन खेलों को मुख्य सदर बाजार की सड़क को प्रतीकात्मक स्टेडियम मानकर उसपर खेलना चाहते हैं ।इस से क्षेत्र की जनता का रानीखेत में खेल मैदान न होने का दर्द और साशन प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी भी यहां की जनता प्रकट करना चाहती है। यही कारण है कि यहां की खेल प्रेमी जनता ने उपजिलाधिकारी से मुख्य बाजार में खेल आयोजन की अनुमति मांगी गई।