उत्तराखंड-कोविड कर्फ्यू 7 सितंबर2021 तक बढ़ा क्या है गाइडलाईन देखिये

ख़बर शेयर करें

प्रदेश की धामी सरकार द्वारा उत्तराखंड में कोविड कर्फ़्यू एक सप्ताह और बढाने का फैसला किया है। इस हफ्ते के लिए जारी कोविड कर्फ़्यू की टाइमिंग 31 अगस्त सुबह छह बजे समाप्त हो रही है लिहाजा धामी सरकार ने कोविड कर्फ़्यू को पहले से दी जा रही तमाम रियायतों के साथ 7 सितंबर सुबह छह बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। वैसे भी अब नए सिरे से कोरोना के मामले सामने आने लग गए हैं जिसके बाद केन्द्र सरकार से लेकर प्रत्येक राज्य की सरकारें तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। उत्तराखंड सरकार भी बाहर से आने वालों को लेकर सख्त पाबंदियाँ जारी रखे हुए हैं ताकि इस बार कोरोना संक्रमण को फैसले का मौका न मिल सके। धामी सरकार ने कोरोना कर्फ़्यू को आगे बढ़ाते हुए नई एसओपी भी जारी कर दी हैं।

फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रोजाना मामले कम संख्या में मिल रहे हैं लेकिन ऊधमसिंहनगर के बाद रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 3 डेल्टा प्लस वैरिएंट के पॉजीटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमा चिंतित हो गया है। ऐसे में बहुत कम संभावना थी कि सरकार कर्फ़्यू खत्म कर पाती। वैसे भी केरल में कोरोना के नए सिरे से बढने के बाद भारत सरकार और केरल, महाराष्ट्र से लेकर तमाम राज्य सरकारें चौंकन्ना हैं। भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने तमाम राज्यों को पत्र लिखकर 30 सितंबर तक कोविड प्रोटोकॉल के लेकर पूरी संजीदगी बरतने और त्योहारी सीजन में भीड़ भरे आयोजनों से बचने की सलाह दे दी है।क्योकि आगे अब नंदा अष्टमी,नवरात्र,दशहरा,व दीपावली जैसे बड़े त्योहार हैं इन त्योहारों में भी सचेत रहने की आवश्यकता है। आगे देखिए क्या गाइडलाइन है प्रदेश सरकार की।