उत्तराखंड-(big news) प्रदेश के इन 8 जिलों में तापमान बढ़ने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में इस बार गर्मी अपना सितम दिखाएगी क्योंकि सोमवार को इस सीजन का महीने का सबसे अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री ज्यादा यानी कि 13 डिग्री दर्ज किया गया है लिहाजा राज्य के 8 जिलों में तापमान बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है एकाएक विभिन्न जिलों में 8 से 10 डिग्री तक तापमान बढ़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाके तो दूर पहाड़ों में भी तापमान एकाएक बढ़ रहा है सोमवार को मुक्तेश्वर में सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा तापमान बढ़ा टिहरी में भी 20.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया मसूरी में भी 21.9 डिग्री तापमान बढ़ा है।