उत्तराखंड-सुप्रसिध्द हिलस्टेशन कौसानी में थाना प्रभारी कौसानी द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत सीएलजी सदस्यों के साथ कि गई गोष्ठी।

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरूकता अभियान के दृष्टिगत उ०नि०भूपाल सिंह, थाना प्रभारी कौसानी द्वारा थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों के साथ की गोष्ठी गई।
गोष्ठी में उपस्थित सीएलजी सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं सुझाव के सम्बंध में अवगत कराया गया।

जिस पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस सम्बन्धी समस्याओं आदि का समय पर निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित सदस्यों को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी व उससे बचाव के तरीकों एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई तथा नशे का सेवन ना करने व नशे के दुष्परिणामों के सबन्ध में बताते हुए सभी से भांग की खेती ना किये जाने की अपील की गई। इस दौरान सभी को साइबर हेल्पलाइन न0 – 155260, महिला हेल्पलाइन न0- 1090, हेल्पलाइन न0- 112 एवं पब्लिक आई एप व उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप, देवभूमि एप आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
ततपश्चात सभी को आगामी दीपावली पर्व की बधाई दी गई तथा सभी से ज्यादा वायु और ध्वनि प्रदूषण करने वाले पटाखों का प्रयोग ना करने और शान्तिपूर्वक व भाईचारे के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने की अपील की गई।

Ad Ad