बागेश्वर-जिले में बारिस और सरयू गोमती नदियों का जलस्तर बढ़ा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद के तीनो विकास खंडों में बीते रात्रि बारिस रिकार्ड हुई है सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार बागेश्वर में 12.50 mm, गरुड़ में 15.00 mm, व कपकोट विकासखंड में सर्वाधिक 37.50mm बारिस रिकार्ड हुई है ।जिले में हुई इस बारिस के चलते सरयू, गोमती नदियों के जल स्तर में भी इजाफा देखने को मिला है जहां सरयू नदी का जल स्तर बढ़कर 866.90 M पहुच गया है वही गोमती नदी का जल स्तर भी 863.00M रिकार्ड हुवा है जबकि दोनों नदियों का डेंजर लेबल 870.70 M है फिलहाल दोनों नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं अगर मौसम विभाग के अलर्ट के हिसाब से और अधिक बारिस होती है तो नदियों के जलस्तर में और इजाफा हो सकता है।