बागेश्वर-पिछले 2 दिनों में कोरोना के 3 केस अब जिले में 9 एक्टिव केस

ख़बर शेयर करें

कोरोना कोविड 19 केसों की अगर बात करें तो प्रदेश में जहां आंकड़ों में कमी देखने को मिली है वहीं कभी कभी मामूली सा इजाफा लोगों को चिंतित भी कर रहा है वहीं बागेश्वर के बार करें तो यहां भी दो सप्ताह पूर्व एक दम कुछ मामले उछले लेकिन बाद में इनमें कमी आ गई कभी कभी इक्का दुक्का मामले ही सामने आने लगे वही 9 सितम्बर को बागेश्वर में 1 मामला तो 10 सितम्बर को 2 कोरोना केस आये है इसके बाद जिले में अब 9 एक्टिव केस हो गए हैं जिससे थोड़ा लोग चिंतित भी हो रहे हैं इस लिए सतर्कता की बहुत जरूरत भी है ।

बागेश्वर 10 सितम्बर की कोरोना अपडेट देखें तो मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनीता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 183 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 118934 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6115 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 6050 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है । शेष 09 संक्रमित मरीज घर में आईसोलशन में हैं तथा अबतक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है । सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना का 02 केस आये है तथा आज कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं किये गए है।

Ad