बागेश्वर:रातभर खूब बरसे बादल,कई सड़के बंद जिला प्रशासन की जेसीबी एक्टिव मोड में

ख़बर शेयर करें
बागेश्वर गिरेछीना रोड को खोलती जेसीबी

बागेश्वर जिले में बीते रोज देर साम से लगातार तेज मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया इस वर्षा से जहां जगह जगह सड़के लबालब पानी से भरने की सूचना है तो वहीं कई सड़कों में बोल्डर,मलबा आने से सड़के बंद हो जिन्हें खोलने के लिए प्रशासन की जेसीबी एक्टिव मोड में नजर आई वहीं वर्षा की अगर जिले में बात करें तो सुबह 8बजे की रिपोर्ट के अनुसार कपकोट में 100एमएम,गरुड़ 30एम एम,और बागेश्वर में 26एम एम वर्षा रिकार्ड हुई है,वहीं नदियों के जल स्तर की अगर बात करें तो सरयू नदी का जल स्तर 865.50 m,तो भी गोमती नदी का जल स्तर 868.25 m रिकार्ड हुआ है।जबकि इन दोनो नदियों का डेंजर लेबल 870.70m है।