बागेश्वर:CBSE कक्षा 12का परीक्षा परिणाम घोषित,जिले में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन,छात्रा सुनैना पिलख्वाल ने किया जिला टॉप

ख़बर शेयर करें
सुनैना पिलख्वाल


आज सीबीएसई का कक्षा 12 के बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ । जिसमें कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, कठायतबाड़ा बागेश्वर के छात्रों द्वारा विगत वर्षों की भांति इस साल भी शानदार प्रदर्शन किया ।
12वीं के घोषित इस परीक्षा परिणाम में कॉमर्स की छात्रा सुनैना पिलख्वाल ने 96% के साथ विद्यालय के साथ ही पूरे जिले की भी टॉपर रही।

वर्षा टम्टा

दूसरे स्थान पर जीव विज्ञान की छात्रा वर्षा टम्टा 95 % रही।

हिमांशु रावत

तीसरे स्थान पर गणित वर्ग के छात्र हिमांशु रावत 94.40% रहे।

कॉमर्स में प्रथम स्थान पर सुनैना पिलख्वाल 96%, दूसरे स्थान पर सार्थक श्रीवास्तव 92% तथा तीसरे स्थान पर गौरव 91% के साथ रहे।

जीव विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान पर वर्षा टम्टा 95%, दूसरे स्थान पर वर्षा कांडपाल 93% तथा तीसरे स्थान पर अनीश कोहली 82.80% के साथ रहे।

गणित वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु रावत ने 94.40%, दूसरे स्थान पर गौरव पाण्डे 93.60% तथा तीसरे स्थान पर आस्तिक उपाध्याय 92% के साथ रहे।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ०आशा तिवारी ने छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों सहित पूरे कंट्रीवाइड परिवार को बधाई दी। छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर शिक्षक लक्ष्मण नयाल, उप प्रधानाचार्या अपर्णा कांडपाल, हिमांशु चौबे, मोहन कुंवर, सचिन बिष्ट, प्रकाश धपोला तथा मेधावी छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।