बागेश्वर-कपकोट चुनावी रण BJP के शेर को टिकट को लेकर उमीदें ,देखिये वीडियो साक्षात्कार पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया क्या बोले टिकट पर?
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी रण सजने लगा है ।वही बागेश्वर जिले की कपकोट विधानसभा की बात करें राजनीति चरम पर हैं और भाजपा के पूर्व विधायक रहे शेर सिंह गाड़िया ने भी कपकोट के चुनावी रण में टिकट को लेकर ताल ठोकी है ।
देवभूमि खबर से वार्ता में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से उन्हें इस आगामी चुनाव मे पूरी उमीदें है कि उन्हें टिकट मिले उनका ये भी कहना था कि कपकोट की अधिकतर जनता उनके टिकट के पक्ष में है पहले भी वो सूक्ष्म समय के लिए विधायक रहे हैं लेकिन आज भी क्षेत्र में विकास की जरूरत है इसलिए वहां की जनता उन्हें मौका देना चाहती है उन्होंने ये भी बताया कि छात्र राजनीति के बाद 1988 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली और तब से लेकर आज तक वो पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाते आये हैं और उनके द्वारा राज्य आंदोलन हो या जिला बनाओ ,और या राम मंदिर के लिए संघर्ष उन्होंने बढ़ चढ़ कर सभी जनांदोलनों में अपनी भागीदारी की है ।उन्होंने ये भी दावा किया कि इस बार भी कपकोट विधानसभा में भाजपा की बड़ी जीत होगी।
देखिये पूरा वीडियो साक्षात्कार पूर्व विधायक कापकोट शेर सिंह गढ़िया