बागेश्वर-ग्रामीण की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में, तहसील काफलीगैर में तहसील दिवस का आयोजन 80 शिकायतें पंजीकृत

ख़बर शेयर करें

सरकार की मंशा के अनुरूप दूर-दराज क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीण की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में तहसील काफलीगैर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया

, जिसमें क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत सहित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित तहसील दिवस में 80 शिकायतें पंजीकृत की गयी जिसमें अधिकतर शिकायतें आर्थिक सहायता एवं विगत दिनों भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुये मकान, घरों के आंगन तथा सड़क मार्ग, पेयजल, विद्युत, खाद्यान आदि समस्यायें दर्ज कराये गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि तहसील दिवस में जो भी समस्यायें दर्ज करायी गयी है उन समस्याओं का 15 दिन के भीतर निराकरण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि आज आयोजित किये गये तहसील दिवस में सबसे अधिक 22 शिकायतें आर्थिक सहायता से संबंधित प्राप्त हुर्इ है जिसमें आवश्यक कार्यवाही करते हुये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु शीघ्र ही शासन को प्रेषित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि दिनांक 17 एवं 18 को भारी बारिश के कारण हुर्इ क्षति के संबंध में भी अधिकतर शिकायतें प्राप्त हुयी है जिसके लिये उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जिसके द्वारा संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुये क्षति का आंकलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है ताकि संबंधित को आपदा मद से आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में क्षेत्रवासियों द्वारा पेयजल की समस्या से भी अवगत कराया गया है, जिसके लिये जल संस्थान को निर्देश दिये है कि सोलर पंप के माध्यम से जलापूर्ति किये जाने हेतु आगणन के निर्देश दिये गये है ताकि अंटाइड फंड से धनराशि स्वीकृत करायी जा सके। उन्होंने कहा कि काफलीगैर में एसबीआर्इ मैनेजर द्वारा उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है इस संबंध में उनके उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुये स्थानांतरण सहित विभागीय कार्यवाही के लिये संस्तुति की जायेगी। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी फील्ड कर्मचारी है वे निरंतर फील्ड में रहे तथा क्षेत्रवासियों के समस्याओं की जो भी समस्या है उन समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधियों से मिलकर समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें इसमें किसी प्रकार की लापवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि शासन स्तर की समस्या के लिये उनके संज्ञान में लाये ताकि उस समस्या के निराकरण हेतु शासन को प्रेषित किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि 01 माह के भीतर पुन: गरूड़ में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा तथा जो शिकायतें आज दर्ज की गयी है उन शिकायतों का हर हाल में निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। यदि अगले तहसील दिवस तक किसी विभाग द्वारा दर्ज शिकायत में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि तहसील काफलीगैर में काफी लम्बे समय के बाद तहसील दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय जनता द्वारा 80 शिकायतें दर्ज करायी गयी है, जिसमें 22 शिकायतें मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता से संबंधित है। उन्होंने कहा कि आज तहसील दिवस में जो भी समस्यायें अंकित की गयी है उसका निस्तारण अगली तहसील दिवस तक करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा जनता की शिकायतों का तत्परता से समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रथमिकता है कि दूरस्थ क्षेत्र में अंतिम छोर में रह रहे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराते हुए उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है।
तहसील दिवस में धर्मानन्द मिश्रा द्वारा रोजगार गारंटी के तहत भुगतान नहीं किये जाने तथा हेरियाधार में पीएमजीएसवार्इ द्वारा सड़क का कार्य सड़क कटान के बाद पीलर बनाये गये है तथा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के संबंध में शिकायत दर्ज की। बहादुर राम द्वारा कहा कि लघु सिंचार्इ विभाग द्वारा स्वीकृत गूल के संबंध में कार्य नहीं किये जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की। ग्राम प्रधान बोहाला द्वारा दैवीय आपदा से हुये नुकशान जिसमें खेतों, पेयजल योजना एवं सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त के सबंध में शिकायत की गयी। ग्राम प्रधान घटगाड़ द्वारा क्षेत्र में पीएमजीएसवार्इ द्वारा डामरीकरण का कार्य ठीक प्रकार से नहीं किये जाने के संबंध में शिकायत की गयी। ग्राम प्रधान सिया द्वारा मनरेगा कार्य के तहत भुगतान न किये जाने के संबंध में तथा सिया में विद्युत लार्इने झूलने व पोल ध्वस्त होने के संबंध तथा अन्य शिकायत दर्ज की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।तहसील दिवस में परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पंत, उप जिलाधिकारी हरगिरी, अधि0अभि0 विद्युत भाष्कर पाण्डेय, आरडब्लूडी रमेश चन्द्रा, जल संस्थान बीएस देवड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, डॉ हरीश पोखरिया, डॉ0 एजल पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, तहसीलदार नवाजिश खलिक, जिला पंचायत सदस्य असों चन्दन सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष भाजपा रवी करायत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीण मौजूद रहे।तहसील दिवस के पश्चात जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा काफलीगैर में स्थापित अल्मोड़ा मैग्नेसाइट का निरीक्षण कर वहॉ चल रहे कार्यों का मैग्नेसाइट के एमडी योगेश शर्मा से जानकारी प्राप्त की। तथा उन्होंने जिलाधिकारी को मैग्नेसाइट में तैयार किये जा रहे मैट्रियल के संबंध में जानकारी ली गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हरगिरी, तहसीलदार नवाजिश खलिक, फैक्ट्री मैनेजर ललित काण्डपाल, सचिव रणजीत सिंह रौतेला, जौलोस्टिक जितेन्द्र रावत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Ad Ad