उत्तराखंड-यहां जुआरियों के खिलाफ पुलिस की स्ट्राइक,25 की गिरफ्तारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- दीपावली का त्योहार आते ही जुए का खेल सक्रिय हो जाता है और जुआरी जुआ खेलने में मस्त हो जाते हैं लिहाजा इस बार पुलिस ने भी जुआरियों के खिलाफ जबरदस्त कारवाही का अभियान छेड़ रखा है जहां से सूचना मिल रही है पुलिस धावा बोल बड़े पैमाने में जुआरियों को गिरफ्तार कर रही है नैनीताल पुलिस ने लगातार जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 दिन में अलग-अलग स्थानों से 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और ढाई लाख रुपए भी बरामद किए हैं।एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश में चलाए जा रहे इस अभियान में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाते हुए खोरिया खता क्षेत्र में मोहन सिंह नेगी के पीछे आटा चक्की की खाली बनी झोपड़ी से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से ₹ 16680 और ताश की गड्डी बरामद की गई है ।

इसके अलावा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में काठगोदाम थाना अध्यक्ष विमल मिश्रा ने टीम सहित सागर रत्ना होटल के पीछे ईट के फड़ के पास से 7 जुआरियों को ₹ 36810 और ताश की गड्डी के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।वही थाना मुखानी ने भी हाई प्रोफाइल जुए का पर्दाफाश किया है जिसमें 9 जुआरियों को ₹ 1 लाख 92 हजार की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। यह सभी जुआरी भगवानपुर प्राइमरी स्कूल मुखानी के पास एक भवन की आड़ में जुआ खेल रहे थे इन सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम धारा 13 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।