बागेश्वर:बागेश्वर विधानसभा में लगातार 4 बार दमदार जीत के बाद कैबिनेट मंत्री बने दास का क्या है आगामी विजन
बागेश्वर की राजनीति की अगर बात करे तो भाजपा के चंदन राम दास का स्वर्णिम सफर सबसे शानदार रहा है ।दास ने भाजपा में आने के बाद 2007 से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा इन्होंने तब से अब तक लगातार 4बार बंपर जीत हासिल कर अपना राजनीति में दमदार प्रदर्शन कर आंखिरकार 2022के विधानसभा चुनाव में भी चमत्कारी जीत हासिल कर इस बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपना सिक्का जमाया है इनके पास समाजकल्याण,परिवहन, खादी ग्रामोद्योग जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी है जिसके विकास के लिए दास ने आते ही कमर भी कस ली है ।समाज कल्याण विभाग में जहां बुजुर्ग पति पत्नी दोनो को पेंशन देने की पहल जहां हो चुकी है वही घाटे के रोडवेज के उत्थान के लिए भी बागेश्वर में दास ने बताया की उनका रोडमैप तैयार है उनकी प्राथमिकता रोडवेज को लाभ पर लाना है जिसके लिए कार्य जारी है वही बागेश्वर समेत प्रदेश में युवाओं के पलायन रोकने और युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से लघु उद्योग का विकास जिसमे पहाड़ों में होने वाले फलों से जुड़े उद्योग हैं।जिससे युवाओं को अवसर भी मिलेंगे वही बागेश्वर दौरे के दौरान अपनी विधासभा में उन्होंने हरिद्वार की तर्ज में कुमाऊं की काशी के विकास की बात भी दास ने कही है इसके अलावा जल्द से जल्द रोडवेज डीपो का निर्माण कर यहां से बसों के संचालन की बात भी उनके द्वारा कही गई है इसके अलावा बागेश्वर में सड़कों की स्थिति सुधारने और सड़कों के कार्यों को पूरा करने की बात भी दास द्वारा कही गई है।