बागेश्वर:विधानसभा के 288 मतदान अधिकारियों एवं कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर डिग्री कॉलेज बागेश्वर में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार की मौजदूगी में विधासभा बागेश्वर के 288 मतदान अधिकारियों एवं कार्मिकों को चुनाव का सैद्धान्तिक एवं ईवीएम का दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें चुनाव से संबंधित विभिन्न बारीकियां बाताई गई। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया की बारीकियां सीखकर गंभीरता से मतदान कराए तथा पूरी प्रक्रिया की बारीकियों को समझें। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप मतदान कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर होने वाली अभिलेखीय कार्यवाही और तकनीकी बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक समझ लें, ताकि निर्वाचन दिवस के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी विषयों को अच्छी तरह आत्मसात करने के साथ ही ईवीएम मशीन के डेमो को भी अच्छी तरह से देख लें। उन्होंने कहा कि जितनी अच्छी तरह से आप प्रशिक्षण लेंगे, आपको कार्य करने में उतनी ही आसानी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिनको कोविड की दोनो डोज लग गई है, वह प्रीकॉशन डोज लगा लें, इसके लिए ट्रेनिंग स्थल पर ही पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होने सभी कार्मिको से निर्वाचन की गोपनियता एवं गरिमा को बनायें रखने तथा आपसी समन्वय के साथ टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि कार्य की संवेदनशीलता को देखते हुए क्या करें एवं क्या न करें इस बात पर विशेष ध्यान रखें। उन्होने कहा कि बूथ पर मतदान प्रकोष्ठ इस प्रकार तैयार किया जाय, जिससे मत की गोपनीयता बनी रहें। उन्होने कहा इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग की जानी है, लिहाजा पूरी मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिको से पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करने को भी कहा। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई.वी.एम. मशीन को प्रत्याशियों के नाम, सिंबल सेटिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिको को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की कार्य प्रणाली, ईवीएम की जांच, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट, माक पोल की जानकारी, मतदान मशीन व मतदान सामग्री प्राप्त करना, टेंडर वोट, मतदान से एक दिन पूर्व की तैयारी, मतदान केंद्र में कौन से व्यक्ति प्रवेश के लिए अधिकृत हैं, मतदाताओं के प्रवेश व निकास की व्यवस्था, पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर कराना, किन-किन वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों का उपयोग मतदाता कर सकता है, कोविड के बचाब हेतु गाइड लाइन की जानकारी आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण में कार्मिको को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया द्वारा जीपीएस ट्रेकिंग के संबंध में विस्तार से जानकारियां दी गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, ट्रेनर दीप जोशी, डॉ0 केवलानंद काण्डपाल, डॉ0 राजीव जोशी, सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी उपिस्थत रहें।

Ad Ad