बागेश्वर: स्थानीय बाजार में अनाधिकृत रुप से कीटनाशक पदार्थ बेचे जाने पर दुकानों में चलाया चैकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें


आज दिनांकः07-12-22 को पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रुप से कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय बाजार में कीटनाशक पदार्थ बेचने पर दुकानों में चैकिंग अभियान चलाया गया।

➡️चैकिंग के दौरान दुकानदारों को अनाधिकृत/बिना लाइसेंस के कीटनाशक पदार्थ ना बेचे जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही इससे होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत कराया गया।
➡️ टीम द्वारा दुकानदारों/उपस्थित जनता को भी इस संबन्ध में जागरुक किया गया।
➡️ सभी प्रकार के कीटनाशक पदार्थ कृषि विभाग/उधान विभाग से उपलब्ध हो पाएंगे।
➡️सम्बंधितों को भविष्य हेतु किसी भी प्रकार के कीटनाशक पदार्थ ना बेचे जाने हेतु हिदायत दी गई।

उक्त चैकिंग अभियान में एस0डी0एम0 बागेश्वर , कृषि रक्षा अधिकारी बागेश्वर एवं पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर मौजूद रहे।