बागेश्वर:(विधानसभा निर्वाचन)जिला निर्वाचन अधिकारी सभी अधिकारियों को दिए ये निर्देश,अपने-अपने कार्मिकों को कोविड़ प्रीकॉशन डोज लगवाना करें सुनिश्चित
बागेश्वर जिला कार्यालय सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों की बैठक लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे अपने-अपने कार्मिकों को कोविड़ प्रीकॉशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि वे निर्वाचन में लगे सभी कार्मिको की विभागवार सूची तैयार कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील, ब्लॉक, विकास भवन, चिकित्सालयों, निर्वाचन प्रशिक्षण स्थलों पर कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाय, ताकि एक ही स्थान पर कर्मचारी आसानी से टीका लगा सकें। उन्होंने शिक्षा, पीआरडी सहित अन्य बडे विभागीय अधिकारियों को कार्मिको की सूची तैयार करने के निर्देश दियें, ताकि निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले सभी कार्मिको को टीकाकरण कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी डोज लगने से कोविड का खतरा कम होगा, साथ ही उन्होंने फ्रंट लाईन वर्करों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के भी निर्देश दियें व प्रतिदिन वैक्सीनेशन का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित कार्यो को समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दियें। उन्होंने बूथों में जाने वाली निर्वाचन किट को शीघ्र तैयार करने के निर्देश देते हुए सामाग्री की सूची तैयार कर प्रशिक्षण में मतदान कार्मिको को भी सामाग्री की जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा जनपद में 376 बूथों में जाने वाली सामाग्री को बैग में सुरक्षित रखे तथा उसकी सूची उन्हें भी उपलब्ध करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफ.एस.टी. तथा एस.एस.टी. टीमों को और सक्रिय करने के निर्देश दियें। उन्होंने जनता से अपील की है कि निर्वाचन के दौरान वोट के लिए उपहार वितरण, पेड न्यूज, फेंक न्यूज, मदिरा या अन्य मादक पदार्थो का वितरण, सांप्रदायिक भाषण, अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन, धन वितरण, धमकी, डराना आदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन संबंधित को करना देखे तो सी-विजिल ऐप पर सूचना दें।बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, परियोजना निदेशक संजय सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, सहित नोडल अधिकारी मौजूद रहें।