बागेश्वर:(बिग न्यूज) कपकोट में अधिक वर्षा के चलते सरयू नदी के जल स्तर में भारी इजाफा,सरयू किनारे बने घाट भी डूबे

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले में भारी मानसूनी बारिश खास तौर पर कपकोट में देखने को मिली है सुबह 8बजे की रिपोर्ट के अनुसार कपकोट में 170एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है वहीं गरुड़ में 25 और बागेश्वर विकासखंड में 6एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है कपकोट में अत्यधिक वर्षा होने के चलते सरयू नदी के जल स्तर में भी बहुत इजाफा देखने को मिला है नदी में पानी बढ़ने के चलते सरयू किनारे घाट के ऊपर भी पानी बढ़ गया सरयू नदी का जल स्तर 867.30 पहुंच गया जबकि अलार्म लेबल 869.70है और डेंजर लेबल 870.70 एम है ,वही गोमती नदी का जल स्तर भी 863एम है जबकि इस नदी का अलार्म लेबल 869.70एम,और डेंजर लेबल 870.70एम है ,इस रिपोर्ट में देखा जा सकता है की सरयू नदी के जल स्तर में भी तेजी के साथ इजाफा देखने को मिल रहा है।