ख़बर शेयर करें

बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद ही काम की है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई को शुरू हो गई थी. भर्ती अभियान के जरिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कुल 400 पद पर भर्ती जाएगी. जिनमें 300 रिक्त पद ऑफिसर स्केल II के लिए हैं व 100 पद ऑफिसर स्केल III के लिए तय किए गए हैं.आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त सरकारी विश्वविद्यालय या संस्थान से सभी सेमेस्टर में न्यूनतम 60 फीसदी नंबर के साथ किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. भर्ती में AIIB और CAIIB परीक्षा पूरी करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी. वहीं, भारत सरकार की तरफ से अनुमोदित और सरकारी निकायों की तरफ से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीए, सीएमए और सीएफए जैसी व्यावसायिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी इस अभियान के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत ऑफिसर स्केल II पद के लिए उम्र सीमा 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच तय की गई है. जबकि ऑफिसर स्केल III पद के लिए उम्र सीमा 25 वर्ष से 38 साल है. वहीं, आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.