बागेश्वर:(big news) यातायात रूट डाइवर्जन संबंधी आवश्यक सूचना,विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत/वी0आई0पी0 सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बैजनाथ व जनपद बागेश्वर के नगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक रूट प्लान
यातायात रूट डाइवर्जन संबंधी आवश्यक सूचना जनहित में जारी
आज दिनांक : 02.09.23 ( दिन शनिवार ) को विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत/वी0आई0पी0 सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बैजनाथ व जनपद बागेश्वर के नगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक रूट प्लान (यातायात योजना) निम्न प्रकार रहेगा।
थाना बैजनाथ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था
✅ थाना बैजनाथ क्षेत्रांर्गत दिनांक 2/09/2023 को रोड शो के दौरान डंगोली तिराहे से बैजनाथ की तरफ संपूर्ण यातायात जीरो जॉन रहेगा।
✅-कौसानी से गरुड़ बागेश्वर की तरफ सेआने वाले समस्त भारी वाहन उक्त रोड शो के दौरान गरुड़ से पीछे ही कौसानी की तरफ रोके जाएंगे।
✅ रोड शो के दौरान डंगोली से आने वाले समस्त वाहन डंगोली चौकी क्षेत्र में ही रोके जाएंगे।
कोतवाली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था
✅ अल्मोड़ा ताकुला रोड से आने वाले समस्त छोटे/बड़े वाहन जिनको गरुड़ रोड जाना है तुनेरा बाइपास से होते हुए जी0आई0सी0 विक्कटर मोहन जोशी से जजी (नदी गाँव) बाईपास होते हुए द्यांगड से अपने गन्तव्य को आएंगे/जाएंगे।
✅- अल्मोड़ा/ताकुला से कपकोट/भराड़ी/काण्डा/पिथौरागढ़/शामा आने/जाने वाले समस्त भारी/हल्के वाहन बिलौना बाइपास /चंडिका होते हुए अपने गन्तव्य को आएंगे/ जाएंगे।
✅ पिथौरागढ़/कपकोट/भराड़ी/शामा से गरुड़/कौसानी/सोमेश्वर को आने/जाने वाले हल्के/भारी वाहन आरे बाईपास से होते हुए द्यांगड से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
उक्त यातायात व्यवस्था थाना बैजनाथ क्षेत्रांतर्गत 1100 बजे से और कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दोपहर 14.30 बजे से समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
नोटः – समय 14.30 बजे से 18.00 बजे तक बागेश्वर बाजार क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बन्द रहेगा।
यातायात पुलिस
बागेश्वर