बागेश्वर-मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम कल DM ने लिया तैयारियों का जायजा

ख़बर शेयर करें

अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 13 अक्टूबर, 2021 (बुद्धवार) को दोपहर 12:20 बजे चीनी मिल हैलीपैड किच्छा, ऊधमसिंहनगर से प्रस्थान कर 12:50 बजे पं0 बद्रीदत्त पाण्डे, रा0स्ना0महा0 हैलीपैड बागेश्वर पहुॅचेंगे। 12:55 बजे पं0 बद्रीदत्त पाण्डे, रा0स्ना0महा0 हैलीपैड बागेश्वर से प्रस्थान कर 01:00 बजे पं0 बद्रीदत्त पाण्डे, रा0स्ना0महा0 परिसर बागेश्वर में पहुॅचकर 01:00 बजे से 02:00 बजे तक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कैम्पस का शुभारम्भ एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे तथा 02:00 बजे से 02:30 बजे तक आरक्षित। तद्पश्चात 02:30 बजे पं0 बद्रीदत्त पाण्डे, रा0स्ना0महा0 परिसर बागेश्वर से प्रस्थान कर 02:40 बजे जिला चिकित्सालय, बागेश्वर में पहुॅचकर 02:40 बजे से 03:00 बजे तक जिला चिकित्सालय बागेश्वर में आर्इ0सी0यू0 वार्ड का उद्घाटन करेंगे। 03:00 बजे जिला चिकित्सालय, बागेश्वर से प्रस्थान कर 03:05 बजे विधायक निवास, काण्डा रोड़ बागेश्वर पहुॅचकर मा0 विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास की सुपुत्री आयु0 गुंजन के विवाह अवसर पर आरक्षित। 03:35 बजे विधायक निवास, काण्डा रोड़ बागेश्वर से प्रस्थान कर 03:45 बजे पं0 बद्रीदत्त पाण्डे, रा0स्ना0महा0 हैलीपैड बागेश्वर पहुॅचेंगे। 03:50 बजे पं0 बद्रीदत्त पाण्डे, रा0स्ना0महा0 हैलीपैड बागेश्वर से जीटीसी हैलीपैड, देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे।

  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिये की जाने वाली आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल महाविद्यालय बागेश्वर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिये है कि मा0 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर ली जाय, जिसमें कार्यक्रम स्थल पर वीआर्इपी की उचित बैठने की व्यवस्था सहित विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किये जाने वाली योजनाओं के शिलापटों की आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी मा0 मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान कानून/सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की तैनाती की है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों एवं अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारी को सौंपी गयी है, वह अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें, इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही नहीं बरती जाय, तथा सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करें। जिलाधिकारी द्वारा डिग्री कालेज कैम्पस में मा0 मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियों के संबंध में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिला अध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों एवं रूपरेखा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमीत श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक विपिन चन्द्र पंत, प्राचार्य महाविद्यालय अंजु अग्रवाल, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पाण्डेय, ग्रा0नि0वि0 रमेश चन्द्रा, कोतवाल डीआर वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खलिक सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

                       
                           
Ad Ad