बागेश्वर:प्रेक्षक निर्वाचन-2022 व्यय गजेन्द्र सिंह ने यहां किया निरीक्षण और दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर प्रेक्षक निर्वाचन-2022 व्यय गजेन्द्र सिंह जनपद भ्रमण पर है। उन्होंने शनिवार को जिला कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एम.सी.एम.सी.) तथा व्यय लेखा अनुरक्षण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए 1950 में प्राप्त शिकायतों व सुझावों की विस्तृत जानकारी लेते हुए शिकायतों का निश्चित समयावधि मे ंनिस्तारित करने के निर्देश दियें तथा सी-विजिल ऐप पर भी निगरानी रखते हुए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दियें। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एम.सी.एम.सी.) के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से पेड न्यूज, फेंक न्यूज सहित प्रिंट व इलैक्टॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पर पैनी नजर बनायें रखने के निर्देश दियें,

साथ ही उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों वं उनके अभिकर्ताओं को प्रचार के लिए इलैक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में विभिन्न प्रकार के प्रचार सामग्री का प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य है, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहें प्रचार का रिकार्ड भी एम.सी.एम.सी. में रखने के निर्देश दियें। नोडल अधिकारी एम.सी.एम.सी./जिला सूचना अधिकारी ने प्रेक्षक को मीडिया प्रमाणन, सोशल मीडिया, प्रिंट व इलैक्टॉनिक मीडिया से संबंधित अद्यतन कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। प्रेक्षक ने समिति द्वारा किये जा रहें कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। इसके उपरांत प्रेक्षक श्री सिंह ने व्यय लेखा अनुरक्षण कक्ष जो कोषागार में स्थापित किया गया है का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने व्यय लेखा पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दियें कि निर्धारित प्रारूपो में व्यय डाटा सही-सही भरा जाय, यदि कहीं पर शंका हो तो उच्चाधिकारियों या स्वंय उनसे सीधे वार्ता कर शंका का समाधान करें। उन्होंने उडनदस्ते टीमों, स्थैटिक टीमों को सक्रिय करते हुए जनपद के नाको पर पैनी नजर रखने के निर्देश दियें साथ ही कहा कि जनपद के सीमाओं पर वाहनों की सघन चैकिंग की जाय। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्याशियों की रैलियों व बैठकों में वीएसटी टीमें निरंतर निगरानी बनायें रखे तथा उनकी विडियों बनाकर तुरंत वीवीटी टीम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि रैलियों व बैठकों मे प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहें खर्चो का अंकन प्रत्याशियों के खाते में किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी अनवर जुनैद, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम आर.क.े सिंह, नोडल अधिकारी एम.सी.एम.सी. गोविन्द सिंह बिष्ट, डॉ0 प्रेम सिंह मावडी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Ad Ad