बागेश्वर:उत्तराखण्ड लोक कलाकार महासंगठन द्वारा आज अपर जिलाधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से CM व महानिदेशक सूचना को अपनी इस मांग का ज्ञापन दिया
बागेश्वर उत्तराखण्ड लोक कलाकार महासंगठन की बागेश्वर इकाई के द्वारा आज अपर जिलाधिकारी बागेश्वर एवं जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक सूचना विभाग देहरादून को व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमे आगामी 3 जनवरी से कुमाऊँ मण्डल के पंजीकृत सास्कृतिक दलो का आडिसन देहरादून में कराया जा रहा है विगत दो सालो से कोरोनाकाल के चलते दलो को कार्यक्रम नही मिलने से सभी दलो की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण दूर दराज सीमांत क्षेत्रों से देहरादून में होने जा रहे आडिसन मे आने जाने व रहने खाने का व्यय वहन करने मे सभी दल असमर्थ है व कोरोना ओमीक्रौन का खतरा भी बढता जा रहा है इन परिस्थितियों में कुमाऊँ मण्डल के पंजीकृत दलो का आडिसन कुमाऊँ मे ही या फिर जनपद स्तर पर करवाने हेतु निवेदन महानिदेशक सूचना विभाग व मानीय मुख्यमंत्री महोदय से की गई है ज्ञापन प्रेषित करने वालो मे अर्जुन देव भास्कर तिवारी अजय चन्दोला बलदेव प्रसाद कुन्दन कोरंगा रंजीत कुमार
नरेंद्र कुमार भरत कुमार आदि उपस्थित थे!