उत्तराखंड-फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 7 अक्टूबर 2021 निर्धारित जल्द करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन चल रहे हैं फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 7 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है अभी भी आवेदन न कर पाए अभ्यर्थी जल्द से जल्द यूकेएसएसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट uksssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर रखी गई है और वेबसाइट में उपलब्ध विज्ञप्ति के अनुसार शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किए जाने की संभावना है इसके अलावा इस भर्ती मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष होनी चाहिए तथा आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 29 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है। चयन प्रकिर्या की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, sssc.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।