उत्तराखंड-छावनी क्षेत्र रानीखेत के मीना बाजार में भीषण अग्निकांड सिलेंडरों के फटने से हुई आग बेकाबू

ख़बर शेयर करें

रानीखेतः पहले बागेश्वर के वाछम फिर देहरादून और अब सैन्य धाम रानीखेत के मीना बाजार में भीषण अग्निकांड की घटना हुई है ।जिसमे लाखों का नुकसान हुआ है रात्रि में यहां राजकीय चिकित्सालय के नीचे मीना बाजार में भीषण आग लग गई जिसमें 11 से 12दुकानों को नुकसान हुआ है जबकि 4/5 दुकानें पूरी तरह राख हो गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच बामुश्किल आग पर काबू पाया।

रात्रि करीब तीन बजे के आसपास यहां मीना बाजार में भीषण आग लग गई।बताते हैं कि आग एक मोमो -चाऊमिन की दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट के कारण से लगना शुरू हुई जिसमें रखे गैस सिलेंडरों के फटने सेआग बेकाबू हो गई और उसने अगल बगल की दुकानों को अपनी जद में ले लिया। गैस सिलेंडरों के फटने के बाद के बाद का धमाका इतना जबर्दस्त था कि पूरा इलाका ब्लास्ट की आवाज से दहल गया। सिलेंडरों से आग ने भीषण रूप ले लिया।जिसकी जद मे दर्जन के करीब दुकानें आ गई।

देर रात्रि हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया।पुलिस प्रशासन के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इस भीषण आग से सभी दुकानोदारों को नुकसान हुआ है।टायर शाॅप चलाने वाले इकबाल व मोबाइल शाॅप चलाने वाले अजीत का भारी नुकसान बताया जा रहा है हालांकिआग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है।